राजस्थान
राजस्थान : उदयपुरवाटी में नगर पालिका चुनाव का बजा बिगुल

इस बार के चुनाव़ में बिकाऊ
उम्मीदवाऱो को नकार
सकती है जनता
—————
टिकाऊ उम्मीदवार पर
रहेगी लोगों की नजरें
- उदयपुरवाटी/सुमेर मीणा/06/01/2021
- उदयपुरवाटी कस्बे में इस माह होने वाले नगर पालिका चुनाव को लेकर गली मोहल्लों में चर्चाएं परवान पर है, पालिका चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्राप्त सूत्रों से इस बार के नगर पालिका चुनाव में जनता बिकाऊ उम्मीदवार को वोट ना देकर टिकाऊ उम्मीदवार की तलाश में रहेगी। क्योंकि बिकाऊ उम्मीदवारों ने अपने वार्डों में विकास नहीं करवाया, वार्ड़ो में विकास की गंगा सिर्फ और सिर्फ टिकाऊ उम्मीदवार ही बहा सकते हैं।
- इस बार जनता सोच समझ कर अपना मतदान करने की फिराक में है। ध्यान रहे बिकाऊ उम्मीदवार सिर्फ अपना घर बना सकता है जनता का भला नहीं कर सकता, हमारी टीम ने उदयपुरवाटी के अधिकांश वार्डो में सर्वे कर यह जानने की कोशिश करने में जुटी कि पिछले 5 साल में कौन से वार्ड में कितना और क्या विकास हुआ तो पता चला कि कस्बे के अधिकांश वार्ड़ो बदतर है।
आज की टिप हिन्दी व अँग्रेजी भाषा में : नकारात्मकता को कैसे दूर करे – जानते है पं.अभिऋषि शर्मा से
लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के द्वारा जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण