राजस्थान
राजस्थान : श्री बाल किशन दास रामोला को महंत पद पर चादर पोशी

पंचायत अखाड़ा के
सदस्य को चादर पोशी
~~~~~~~~~~
- उदयपुरवाटी/सुमेर मीणा/30/05/2021
- उदयपुरवाटी कस्बे में जमात में स्थित विशिष्ट नागरिकों की मौजूदगी में श्री बाल किशन रमोला को महंत के पद पर चादर पेश की गई। 500 अखाड़ों के सदस्य श्री दादू पंथी नागा साधुओं ( सुन्दरदासोत ) की जमातों के पंच भंडारियो की सेकड़ो वर्षो से चली आ रही प्रचलित सामाजिक परम्पराओ के अंतर्गत जमात उदयपुर वाटी में पंचायत पांचो अखाड़ो के पंच भंडारियो (सदस्यो) के द्वारा अखाडा पंचायत श्री हरि दास जी के महंत श्री बजरंग दास रामोला का स्वर्गवास हो जाने पर
- कोरोना महामारी covid 19 के तहत राज्य सरकार के दिशा निर्देशो की पालना करते हुये ग्राम उदयपुर वाटि के विशिष्ट नागरिको की उपस्थिति में पंचायत अखाडा श्री हरि दास के महंतो के थोक परिवार के सुरेश दास स्वामी पुत्र श्री बाल किशन दास रामोला को महंत पद पर गद्दीनशींन /चादर पोशी प्रतीकात्मक रूप से आगमन प्रस्थान के रूप में की गई।