
- रायपुर। माधवराव सप्रे हायर सेकन्डरी स्कूल, रायपुर से शिक्षा ग्राहण एवं गुजराती स्कूल रायपुर में स्पोर्ट्स टीचर के पद पर कार्यरत श्री सुदीप खरे ने आज 10 मई 2021 सोमवार की दोपहर दमोह (मध्य प्रदेश) में कोरोना से लड़ते हुए अंतिम सांसे ली।
- पूर्व में हमारे सप्रे स्कूल समय के साथी रायपुर विकास प्राधिकरण के कर्मचारी नेता स्व. रमेश राव का 06/04/2021 को, स्व. निहाल चंद ललवाणी रायपुर निवासी का निधन दि, 25/4/2021 को रात को हो गया है एवं स्व.देवानंद ताम्रकार का निधन 28 अप्रैल 2021 को हो गया था।
- स्व. सुदीप खरे के इस असमायिक निधन पर उनके सप्रे स्कूल के साथी महेश आचार्य, भजन सिंह (भारत किराया भंड़ार) प्रमोद बैस ( सेवानिवृत आर डी ए इंजी.), उत्तम गोलछा, प्रकाश बीबे, रामनारायण श्रीवास, नेतलाल ठाकुर, दीपक शर्मा, सुधाकर सिन्दे, संतोष भॅवर, बी.आर.साहू, सुधीर सराफ, हेमन्त सेठिया, राजेन्द्र जैन, विजय पान्डे (पूर्व जोन कमिश्नर नगर निगम, रायपुर), प्रदीप शुक्ला, राधेश्याम बंसल, सतीष जैन (पूर्व पार्षद-सदर बाजार वार्ड), अनूप अग्रवाल, ज्वाला कश्यप, कृपाशंकर शुक्ला, प्रह्नलाद मिश्रा, राजकुमार चांडक, विदेश राम पटेल, राकेश वर्मा, राजेन्द्र मिश्रा, प्रदीप ठाकुर, कृष्ण कुमार केदरे, किशोर गिलूरकर, विश्वनाथ पाठक, दुलेश्वर सिंह पटेल, भरत जैन, सुनील भंसाली, जयसिंह दुग्गड़, पारसमल बाफना, मनोहर साहू, महेन्द्र सेठिया, चम्पालाल देवांगन, राजभूषण सिंह, राजेश मढ़रिया, विजय श्रीवास्तव, शेख राशिद ने भी इस पर गहरा दुख प्रकट किया और कहा कि हमने अपने बचपन के साथीयों को खो दिया व अपनी ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
सप्रे स्कूल के साथी : देवानंद ताम्रकार व निहाल चंद जैन का निधन
आर डी ए कर्मचारी नेता रमेश राव को महेश आर्य व स्कूल के सहपाठियों ने दी श्रृंद्वाजली