
आन लाईन आर्डर कर चाकू
मंगाने वालों की तस्दीक करने
रायपुर पुलिस ने चलाया अभियान
—————
- रायपुर/एक्ट इंडिया न्यूज/29/05/2021
- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधिक घटनाओं में इस्तेमाल हो रहे धारदार हथियार को फ्लिपकार्ट आन लाईन शॉपिंग साईट्स से मंगाया जा रहा है। इस बात की पुष्टि होने के बाद रायपुर के एसएसपी अजय कुमार यादव के निर्देश पर जिले में तस्दीकी अभियान पुलिस चला रही है।
- एसएसपी अजय कुमार यादव ने जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर अवैध रूप से चाकू लेकर घुमने वालों, बिक्री करने वालों की पतासाजी करने के साथ ही आन लाईन शॉपिंग साईट्स जैसे एमेजॉन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शॉपिंग साईट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर नजर रख कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने को कहा है।
- रायपुर जिले में निवासरत 340 लोगों द्वारा वर्ष 2018-19 में फ्लिपकार्ट के माध्यम से आन लाईन आर्डर कर धारदार एवं बटनदार चाकू मंगाये जाने की सूची प्राप्त हुई। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को सूची में नामित व्यक्तियों को थाना बुलाकर तस्दीक करने निर्देशित किया गया।
- सूची में नामित व्यक्तियों की रायपुर पुलिस द्वारा तस्दीकी अभियान प्रारंभ की गई है। जिसके तारतम्य में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा सूची के अनुसार अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत लोगों को थाना बुलाकर तस्दीक किया गया।
133 नग चाकू जमा कराये गये
- तस्दीकी अभियान में अलग-अलग थानों द्वारा कुल 133 नग चाकू जमा कराये गये है, जिनमें 69 नाबालिक बच्चों द्वारा भी चाकू मंगाये गये है उनसे चाकू जमा कराकर ऐसे बच्चों के परिजनों को थाना बुलाकर समझाईश दी जा रहीं है।
- पुलिस के तस्दीकी अभियान से डर कर कुछ लोगों तथा परिजनों द्वारा चाकू को तोड़ दिया गया तथा कुछ लोगों द्वारा चाकू को तालाब व अन्य स्थानों पर फेंक दिया गया, ऐसे लोगों से लिखित में जानकारी भी ली जा रहीं है।
- सूची में नामित लगभग 50 अन्य व्यक्तियों से संपर्क किया गया है जो लॉक डाउन होने के कारण रायपुर से बाहर चले गये थे वह भी कुछ दिनों बाद रायपुर आकर चाकू जमा करेंगे। सूची में नामित कुछ लोगों के मोबाईल नंबर बंद बता रहे है उनके संबंध में भी तकनीकी विश्लेषण कर उनसे संपर्क करने के प्रयास किये जा रहे है।
परिजनों ने की पुलिस के
अभियान की सराहना
- चाकू की तस्दीकी अभियान की परिजनों ने प्रशंसा की है एवं अपने बच्चों के साथ स्वयं थाना आकर चाकू जमा करा रहे है। अवैध रूप से धारदार व घातक चाकू की खरीदी-बिक्री करने वालों के साथ ही आन लाईन शॉपिंग साईट जैसे एमेजॉन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शॉपिंग साईट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर रायपुर पुलिस द्वारा लगातार नजर रखीं जा रहीं है।
- रायपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे आॅन लाईन शॉपिंग साईट्स से बटनदार, धारदार व घातक चाकू, गुप्ती जैसे अन्य हथियार न मंगाये। चाकूबाजों के संबंध में जानकारी देकर रायपुर पुलिस का सहयोग करें, जिससे चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सकें।
अगर आपको यह पोस्ट जानकारी पूर्ण उपयोगी लगे तो कृपया इसे शेयर जरूर करें।
बड़ी खबर : स्कूली छात्रों के खाते में मोदी सरकार करेगा पैसा ट्रांसफर