कूडो एसोसियेशन ऑफ बीकानेर द्वाराआयोजित 9वें ज़िला स्तरीय कैंप व टूर्नामेंट में शाना इंटरनेशनल स्कूल बीकानेर के कक्षा छः के छात्र सौम्य शर्मा ने अंडर इलेवेन केटेगरी में गोल्ड मेडल जीता।
शाना इंटरनेशनल स्कूल के डाइरेक्टरकमलेश चंद्रा ने बताया कि युवा व खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कूड़ो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया (KIFI) व कूड़ो इंटरनेशनल फेडरेशन (KIF), जापान द्वारा स्वीकृत कूड़ो एसोसियेशन बीकानेर द्वारा श्री बीकानेर महिला मंडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में दिनाँक 19 से 21 के मध्य आयोजित त्रि-दिवसीय कूडो कैंप में शाला के विद्यार्थी सौम्य ने भाग लिया व ज़िला स्तर पर अपनी केटेगरी में गोल्ड मेडल जीता।
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य ने छत्तीसगढ़ से सौम्य शर्मा एवम उनके परिवार को बधाई दी एवम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाऐं प्रेषित की।
शाना इंटरनेशनल स्कूल की प्रिन्सिपलपुष्पलता झा ने कहा कि टेक्निकल डाइरेक्टर रेन्शि प्रीतम सेन द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह में राजस्थान कूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार मेनारिया, पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो देवेंद्र विश्नोई व अतिरिक्त निदेशक मध्यमिक शिक्षा रचना भाटिया अतिथि के रूप में शामिल रहें। इस मेडल के साथ सौम्य का चयन स्टेट लेवेल टूर्नामेंट के लिये हो गया है जिसका आयोजन अगले माह उदयपुर में होगा।
उल्लेखनीय है किसौम्य एमजीएसयू में इतिहास विभाग की संकाय सदस्य डॉ. मेघना शर्मा के सुपुत्र हैं। बेटे की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुये डॉ. मेघना ने कहा कि संतान की उपलब्धि किसी भी माँ के जीवन की सार्थकता और संपूर्णता को पोषित करती है।