Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर
लाॅकडाउन के मद्देनजर बैठक कर पुलिस कर्मियों को दिए विशेष निर्देश

- रायपुर/एक्ट इंडिया न्यूज/08/04/2021
- प्रदेश में कारोना संक्रमण के फैलाव को रोकने एवं इस महामारी पर नियंत्रण पाने हेतु जिला प्रशासन रायपुर द्वारा दिनांक 09.04.21 के शाम 06 बजे से 19.04.21 के प्रातः 06 बजे तक रायपुर जिला अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन (लाॅकडाउन) घोषित किया गया है। इसी तारतम्य में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/ चौकी प्रभारियों की बैठक ली गई।
-
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना के संबंध में जो भी गाईड लाईन एवं दिशा निर्देश जारी किये गये है उनका सख्ती से पालन के आदेश दिए हैं। साथ ही एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को भी इस संक्रमण से स्वयं का बचाव करने कहा गया।एसएसपी द्वारा मानवीय संवेदना के आधार पर पुलिस कर्मियों को परिस्थिति के अनुसार मानवीयता बरतने भी कहा गया। परीक्षार्थियों को परीक्षा हेतु उनका प्रवेश पत्र देखकर आने-जाने देने के साथ ही उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, कोरोना की वैक्सीनेशन लगवाने वालों को तस्दीक कर आने-जाने में छूट देने कहा गया।
-
वही फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों को फैक्ट्री परिसर में ही बने आवासों में रहने की हिदायत दी गई है, यदि कोई श्रमिक अपने घर जाता है तो वह शहर के बाहर से फैक्ट्री आना-जाना करेगा शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। अन्य जिलों से आने वाले लोगों की अनुमति देखकर ही जिले के अंदर प्रवेश करने एवं बाहर जाने की हिदायत दी गई। एमरजेंसी सेवाओं एवं मेडिकल सेवाओं वालों को आने- जाने में छूट देने के निर्देश दिये गये।
-
जिले में किसी भी थाना क्षेत्र में नशे एवं शराब का अवैध व्यापार न हो इस संबंध में थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गई है। किसी भी प्रकार की कोई भी दुकान या बाजार न खुले इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएं वही थाना की पेट्रोलिंग लगातार अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे तथा अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाये गये है। किसी भी सामानों की काली बाजारी न हो इस संबंध में भी निर्देश दिये गये। रायपुर पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की गई है। जिला प्रशासन रायपुर द्वारा जारी कोरोना के गाईड लाईन एवं दिशा-निर्देशों का सख्ती व कड़ाई से पालन करें। घर में रहकर सुरक्षित रहें। रायपुर पुलिस आम जनता हेतु सदैव तत्पर है।