
- रायपुर/एक्ट इंडिया न्यूज/11/03/2019
- महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गाँधी ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की। प्रीतेश गांधी ने सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के संरक्षक रमेश मोदी, देवजी पटेल रायपुर, बिपिन पटेल धमतरी, रजनी दवे भिलाई, सूर्यकांत राठौड़ रायपुर, रमेश पटेल राजनांदगांव, ललित बिलासपुर एवं सभी शहर के वरिष्ठ समाजजनो से चर्चा कर के सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा महाशिवरात्रि के दिन में की।
- प्रीतेश गांधी ने समाज के सभी वरिष्ठजनों की सहमती से सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ की प्रदेश की कार्यकारिणी का गठन करते हुए उपाध्यक्ष में गिरीश साँवरिया दुर्ग, विनय नथवाणी रायपुर, मुकेश डोलकिया, तरल मोदी रायपुर, हरि भाई पटेल, नाथा लाल राईचा राजनांदगांव, दीपेश नथवाणी (काना भाई) भिलाई, अनिल शाह नवापारा राजिम, यसवंत गोहिल, श्रीमती मीनल सचदेव बिलासपुर को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
- इसके साथ ही सचिव में अरविंद भानुशाली बिलासपुर को सचिव, सह सचिव में महेंद्र राजपुरिया धमतरी, श्रीमती भावना टाँक रायपुर, रमेश श्रीमाली भाटापारा एवं पवन पटेल राजनांदगांव को सह सचिव, हिम्मत पटेल रायपुर को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. सोशल मीडिया में विनय पटेल राजनांदगांव को प्रभारी बनाया गया।
- प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य – प्रफुल गम्भीर महासमुंद, राजगोपाल कोठारी कांकेर, भगवान टाँक कांकेर, प्रफुल दीक्षित दुर्ग, दिनेश शाह दुर्ग, कमलेश मोदी कोंडागाँव, विवेक सोनी जगदलपुर, हरेश कोठारी जगदलपुर, प्रताप भानुशाली जगदलपुर, अमित ठक्कर गरियाबंद, रमेश पटेल अम्बिकापुर, अनमोल टाँक रायगढ़, रायपुर से प्रकाश पटेल, सुनील पंडिया, श्रीमती शिवांगी पोमल, हंसमुखराय राठौड़, श्रीमती दीप्ति राठौड़, श्रीमती स्मिता टाँक, श्रीमती हर्षा राठौड़, हरशुक पटेल रायपुर, राजू पटेल, भरत गांधी बालोद, विपिन लखानी, नरेश तन्ना, महेन्द्र सुरानि दल्ली राजहरा, हिम्मत लाल, गोपाल चंदराना, जेठा भाई पटेल राजनांदगांव, श्रीमती भगवती टाँक, श्रीमती ज्योति दवे भिलाई, हरी कटारिया, संजय राठौड़, तरुण अम्बानी, मनहर गांधी एवं मुकेश रायचूरिया धमतरी, योगेश गांधी, मुकेश ठक्कर अंतागढ़, संजय चौहान, धीरेन शंघवी कोरबा, जयेन्द्र पटेल, संदीप कोटक नवापरा राजिम को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है।
- इसके साथ ही मार्गदर्शक मंडल में हर्षद मेहता, प्रदीप मिरानी, लखमशी भानुशाली, प्रकाश गांधी धमतरी, सुधीर टांक, अनीश मजीटिया, कृष्ण मिरानी, चंद्रकांत देसाई रायपुर, विनोद चावड़ा दुर्ग, नारायण राठौड़ दुर्ग, जयेश पटेल बिलासपुर, रमेश पटेल राजनांदगांव एवं ख़ुशाल मेहता दुर्ग को मार्गदर्शक मंडल में रखा गया है।
- प्रदेश कार्यकारिणी में रायपुर, दुर्ग, भिलाई, धमतरी, राजनांदगांव, बिलासपुर, राजिम नवापारा, भाटापारा, जगदलपुर, महासमुंद, कांकेर, कोंडागाँव, गरियाबंद, अम्बिकापुर, रायगढ़, बालोद, दल्ली राजहरा, अंतागढ़ एवं कोरबा जेसे छत्तीसगढ़ के सभी शहर से सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ की कार्यकारिणी में समाज के सदस्यों को लिया गया है।
- इस अवसर पर प्रीतेश गाँधी ने कहा कि सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में समाजहित में सराहनीय कार्य किया जा रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि आज जिन सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारी दी गयी है वे पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे और समाजहित में कार्य करते हुए सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ को एक नई दिशा की ओर अग्रसर करने में अपनी सार्थक भूमिका निभाएंगे। मैं कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को बधाई देता हूँ।
महिला दिवस 2021 : महिलाओं को हमेशा उचित सम्मान मिले – अमित गौतम
पत्रकारिता आज के दौर में बेहद चुनौती भरा कार्य – संसदीय सचिव चंद्रदेव राय