छत्तीसगढ़रायपुर

सुहिणी सोच : एक दिवसीय फैमिली गरबा महोत्सव संपन्न हुआ

प्रिया विशनानी को गरबा क्वीन एवं

अजय तेजवानी को गरबा किंग अवार्ड

  • सुहिणी सोच संस्था द्वारा जय शक्ति धाम, स्वामी हरिगिरी महाराज धर्म शाला में एक दिवसीय फैमिली गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। गरबा का प्रारंभ जय शक्ति धाम के स्वामी हरिगिर महाराज धर्मशाला के पीठाधीष साईं रामचंद अध्यक्ष मोहन लाल तेजवानी, भारतीय सिंधु सभा युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन तारवानी,संस्था की फाउंडर मनीषा तारवानी व पूर्व अध्यक्ष विद्या गंगवानी के द्वारा दुर्गा माता की आरती कर किया गया। इस गरबा में जज के रूप में उपस्थित थे सिमरन कुकरेजा,अनिल लाहौरी और विन्नी चिमनानी इन तीनो जजों ने अपने अपने जजमेंट के आधार पर रायपुर की प्रिया विशनानी को गरबा क्वीन और अजय तेजवानी को गरबा किंग अवार्ड का सेहरा पहनाया।

IMG 20231025 044723 Console Corptech

  • इसके अलावा बेस्ट गेटअप के लिए संस्था की सदस्य कशिश गोवानी को अवार्ड मिला, बेस्ट कपल विजय प्रियल तारवानी अमित भावना अजवानी एवं गुलशन कोमल डेंगवानी को ,बेस्ट डांस गुंजन एवम कनक तथा बेस्ट सीनियर सिटीजन के लिए सोनू रोहरा एवं तरी तारवानी को अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमित जीवन , मोहन बुधवानी, डी आर वाधवानी, मोहन वार्ल्यानी तथा भीमन दास तारवानी उपस्थित हुए। साथ ही बच्चो से ले कर सीनियर सिटीजन सभी ने माता की भक्ति व आराधना में शामिल होकर गरबा का आनंद लिया एवम विभिन्न आकर्षक अवार्ड्स से भी सम्मानित हुए।

IMG 20231025 WA0004 Console Corptech

  • इस प्रोग्राम में संस्था की फाउंडर मनीषा तारवानी अध्यक्ष करिश्मा कुमलानी सचिव दीक्षा बुधवानी, पल्लवी चिमनानी, आरती कोडवानी, जूही दरयानी, मुस्कान लालवानी, रेखा पंजवानी एवं अन्य सदस्य अपने परिवार सहित इस गरबा महोत्सव में शामिल हुए।इस कार्यक्रम की संचालक एवम निर्देशक किरन रोहरा और खुशी सोनी थी। कार्यक्रम के समापन में संस्था की सचिव दीक्षा बुधवानी ने आभार व्यक्त किया। उक्त आयोजन की जानकारी संस्था की मीडिया प्रभारी आरती मयानी द्वारा मिडिया को दी गई।

 

logo actindia Console Corptech

IMG 20240314 WA0013 Console Corptech