सुहिणी सोच महिलाओं की संस्था 12 मार्च शाम 6 बजे तृतीय शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह वृंदावन हॉल सिविल लाइन में आयोजित होगा। संस्था की फ़ाउंडर मनीषा तारवानी ने बताया कि हमारी महिलाओं में अपनी बोलीं एवं सभ्यता के प्रति अदभुत प्रेम है ज़रूरत है तो उन्हें सिर्फ़ व्यवहार में लाने की। शपथ ग्रहण में आज हमारी महिलायें पेश करेंगी अपनी बोली एवं सभ्यता का बेहतर मिसाल, पूरा कार्यक्रम सिंधी भाषा में ही संचालित होगा तथा सिंधी भाषा में नाट्य प्रदर्शन की प्रस्तुति की जाएगी जिसमें समाज के हित के लिए उच्च नैतिक संदेश दिया जाएगा।
झूलेलाल साईं की आरती के बाद कार्यक्रम विधिवत रूप से प्रारम्भ होगा। सचिव एवं कोषाध्यक्ष की रिपोर्ट के बाद अध्यक्ष काजल लालवानी द्वारा अपने कार्यकाल की रिपोर्ट के साथ सदस्यों को सम्मानित भी किया जाएगा तथा विभिन्न क्षेत्रों से पाँच श्रेष्ठ सिंधी महिलाओं का सम्मान होगा तत्पश्चात नयी अध्यक्ष विद्या गंगवानी उनकी टीम तथा 27 नए सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा।
मनीषा तारवानी आगे बताती है महिलाओं में हुनर का ख़ज़ाना है बस आवश्यकता है उसे निखारने की उसे प्लेटफॉर्म देने की और मैं विश्वास दिलाती हूँ सुहिणी सोच ऐसा प्लेटफॉर्म देगी ताकि उनकी योग्यता का प्रयोग उनके स्वयं के लिए उनके परिवार के लिए समाज के लिए एवं देश के लिए उपयोगी एवं सकारात्मक होगा ।
आयोजन में मुख्य रूप से संत युधिष्ठिर लाल, दीपिका शदाणी, छतीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, भारतीय सिंधु सभा युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी एवं डिप्टी कलेक्टर रंजना आहूजा डॉ. संजय लालवानी एवं सुहिणी सोच के सभी सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहेंगे इसके अलावा समाज के गणमान्य नागरिक विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष एवं मुखी गण भी शिरकत करेंगे। उक्त कार्यक्रम की प्रेस विज्ञप्ति ज्योति बुधवानी के द्वारा जारी की गई।