
डॉ हवाई सिंह घुमरिया को जयपुर
रेंज आईजी बनाये जाने पर
—————
सर्व समाज का प्रतिनिधित्व मंडल
मुख्यमंत्री का जल्द करेगा सम्मान
- जयपुर/सुमेर मीणा/05/01/2021
- भारतीय पुलिस के अधिकारी डॉ हवाई सिंह घुमरिया को महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर लगाए जाने पर आदिवासी मीणा सेवा संघ के सुरेश मीणा किशोरपुरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया है। उनका कहना है कि इससे पूर्व में भी सरकार ने उन्हें अजमेर रेंज के आईजी का जिम्मा दे रखा था।
- उन्होंने बताया कि जयपुर स्थित पानीपेच महानिरीक्षक कार्यालय बनने के बाद पहली बार किसी जनजाति समुदाय के आईपीएस को जयपुर रेंज के महानिरीक्षक के पद पर लगाया गया है, यह गौरव की बात है। घुमरिया मूल रूप से खेतड़ी के संजय नगर ग्राम पंचायत के ढहराला की ढाणी के रहने वाले हैं।
- उन्होंने बताया कि घुमरिया को आईजी बनाए जाने पर झुंझुनू जिले के लोगों में खुशी की लहर है। इस खुशी के दौरान लोगों ने मिठाइयां बांटी तथा पटाखे छोड़े। इसी तरह सरकार ने अन्य मीणा समुदाय के कई आरपीएस, आरएएस, आईएएस, आईपीएस अधिकारियों को भी फील्ड पोस्टिंग दी है वह बहुत ही अच्छा कदम है।
आज की टिप हिन्दी व अँग्रेजी भाषा में : नकारात्मकता को कैसे दूर करे – जानते है पं.अभिऋषि शर्मा से
लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के द्वारा जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण