Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर
जैन समाज द्वारा कटे हाथ, पैर व ऑख से विकलांगों का परीक्षण व ऑपरेशन शिविर 17-22 दिसंबर रायपुर में
रायपुर/एन्टी करप्शन टाइम्स

कृत्रिम हाथ लगाकर साइकिल
मोपेड़ चला सकेंगे विकलांग
– – – – – – – – – –
जयपुर पैर, श्रवण यन्त्र, वैशाखी
दी जावेगी, 500 होंगे लाभान्वित
– – – – – – – – – –
छत्तीसगढ़ में पहली बार निःशुल्क
कृत्रिम आंख शिविर, फूटी आंख की
कुरूपता भी होगी दूर
– – – – – – – – – –
कृत्रिम हाथ बनाने लखनऊ से
विशेषज्ञयों की टीम आएगी
– – – – – – – – – –
- भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति द्वारा 17 से 22 दिसम्बर तक सुराना भवन, नल घर चौक में हाथ कटे विकलांगों का परीक्षण व निःशुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर का आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा ने बताया कि 50 विकलांग भाई बहनों को लखनवी हाथ लगाए जावेंगे। मंगलम लखनऊ से 8 विशेषज्ञ कारीगरों की टीम 16 दिसम्बर को रायपुर पहुंच जावेगी। सुराना भवन में अस्थायी वर्कशॉप तैयार किया जावेगा। जिसमें हाथ कटे व्यक्ति का नाप लिया जावेगा। फिर उच्च तकनीक से हाथों का निर्माण किया जावेगा। विकलांग को हाथ लगा कर उपयोग की प्रैक्टिस कराई जावेगी।
- अध्यक्ष कोचर ने आगे बताया कि कृत्रिम हाथ लगाकर अनेक विकलांग साइकिल, मोपेड़ चला रहे हैं। चम्मच पकड़कर भोजन कर सकते हैं, प्रेक्टिस कर पेन पेंसिल से लिख भी सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एलिम्को कम्पनी द्वारा निर्मित पंजों का उपयोग इन कृत्रिम हाथों में किया जाता है जोकि काफी उपयोगी साबित होता है। हाथ कटे विकलांग आधार कार्ड व दो फोटो साथ लाना होगा।
जैन समाज कृत्रिम आंख लगाकर
संवारेगें चेहरे – परीक्षण के साथ
ऑपरेशन शिविर 17-22 दिसम्बर
- जैन संवेदना ट्रस्ट के विजय चोपड़ा, अरुण कोठारी व महावीर कोचर ने बताया कि शिविर में पहली बार फूटी आंख की कुरूपता को दूर करने हेतु कृत्रिम आँख लगाई जा रही है। जिनकी एक आंख पूर्णरूप से खराब हो गई है ऐसे भाई बहनों की जांच उदयाचल राजनांदगांव के विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम करेगी व चयनित लोगों को उदयाचल राजनांदगांव के नेत्र हॉस्पिटल में सिंथेटिक कृत्रिम आंख लगाई जावेगी। शिविर में पैर कटे विकलांगों को जयपुर पैर दिये जावेंगे।

- श्री विनय मित्र मण्डल अध्यक्ष महावीर मालू व सचिव आकाश गोलछा ने बताया कि सुराना भवन में जयपुर पैर का वर्कशॉप लगाया जावेगा। विशेषज्ञ कारीगर अब्दुल वहीद कुरैशी द्वारा विकलांगों की जांच की जावेगी व नाप लेकर जयपुर पैर बनाए जावेंगे। समिति के महासचिव मनोज कोठारी कोषाध्यक्ष गुलाब दस्सानी व मुख्य सलाहकार कमल भंसाली ने बताया कि गूंगे बहरे बच्चों व बुजुर्गों की ऑडियोमेट्री जांच कर श्रवण यन्त्र दिए जावेंगे।
- श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ के अध्यक्ष विकास धाड़ीवाल व सिद्धार्थ डागा ने बताया कि विकलांगों के आवास व भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा की गई है विकलांग भाई बहनों से निवेदन है कि ओढने बिछाने की सामग्री साथ लावें। अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने विकलांगों से निवेदन किया है कि 17 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे सुराना भवन (रायपुर) पहुंचें।
शिविर संबंधित जानकारी के लिये
नीचे दिये नम्बरों पर सम्पर्क करें
98271 56004
महेन्द्र कोचर
93017 39494
विजय चोपड़ा
94242 44444
महावीर मालू
74150 11111
मनोज कोठारी
94255 13415
खेमराज बैद
94252 11111
कमल भंसाली
94252 13540
चन्द्रेश शाह
90392 72428
विकास धाड़ीवाल
98269 02911
सिद्धार्थ डागा
94252 13871
गुलाब दस्सानी
77250 71372
दीपचंद कोटड़िया
94252 02222
विवेक डागा
88230 43100
हरीश डागा
96699 00888
महावीर कोचर
94255 06666
अरुण कोठारी