28 अगस्त दिन रविवार कोस्थानीय निरंजन धर्मशाला में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत का वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अथिति शदाणी दरबार के नवम पीठाधीश्वर सन्त डॉ युधिष्ठिर लाल जी एवं चकरभाठा के सतगुरु साईं लालदास जी के सानिध्य में संम्पन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित के साथ डॉ. भिमन दास बजाज एवं लालचंद गुलवानी ने पंजडा एवं आरती गीत गाये, छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने स्वागत एवं अध्यक्षीय उद्धबोधन दिया।
सम्मेलन के संयोजक चेतन तारवानी, प्रदेश प्रवक्ता दिनेश अठवानी ने बताया कि इस सम्मेलन में पूरे प्रदेश से पंचायतों के प्रमुख, बुद्धजीवी एवं बड़ी संख्या में समाजसेवी शामिल हुए समाज के 700 से ज़्यादा लोगों ने दर्ज करवायी सहभागिता।
सम्मेलन में पूज्य पंचायतों केसशक्तिकरण के लिये पांच प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गए जिसमें प्रमुख थे पंचायतों का भौगोलिक आधार पर पुनर्गठन पर पारित हुआ प्रस्ताव दूसरा हर सिंधी को अपने मुहल्ले की पंचायत में सदस्य बनना अनिवार्य होगा तीसरा हर तीन वर्ष में पंचायत में कराना होगा चुनाव चौथा हर तीन महिने में मुखी सम्मेलन करवाया जाएगा जिसमें प्रशिक्षण सत्र भी होंगे और पाँचवा हर वर्ष आम सभा में पंचायतों के कार्यों की रिपोर्ट पढ़ी जाएगी एवं श्रेस्ठ मुखियों का होगा सम्मान, समाज में एकता को बरकरार रखने एवं संगठन को मजबूत करने के लिये खुला मंच रखा गया जिसमें बड़ी संख्या में मुखीगण एव समाज सेवियों ने अपने विचार दिए।
सम्मेलन में आगामी त्रिवार्षिक चुनाव पर चर्चा हुई जिस पर जल्दी ही आम सभा बुलाने पर सहमति हुई। इस कार्यक्रम के अंत मे सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें उल्लासनगर की प्रसिद्ध गायिका लता भगतानी ने सबको आनंदित किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतुआमंत्रण समिति के प्रमुख महासचिव इंदर डोडवानी, चैयरमेन रमेश मिरघानी, समिति के खाद्य विभाग संचालक मोहनलाल तेजवानी, डॉ गोपाल चावला, राजू तारवानी, प्रिंटिंग प्रभारी सुदेश मन्धान, अमर परचानी, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख जितेंद्र बड़वानी, भवन सजावट विनोद धमेचा, रहवास कमेटी हरीराम तलरेजा, ट्रांसपोर्ट कमेटी मूलचंद खत्री, स्वागत एवं पंजीयन कमेटी श्रीमती भावना कुकरेजा एवं सम्पूर्ण महिला विंग युवा विंग अध्यक्ष अमित चिमनानी एवं टीम कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी, सहसंयोजक प्रहलाद शादीजा, झामन दास बजाज, चंदर विधानी, किशोर आहूजा, अमरदास खट्टर, वासु जोतवानी, अशोक छेतीजा, भगवाना रेलवानी सहित पूरी समितियों ने अपनी सहभागिता दी। बैठक के समापन संबोधन में महासचिव इंदर डोडवानी ने आगंतुकों को इस सम्मेलन के सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया।