छत्तीसगढ़धर्म / ज्योतिषरायपुर
राजधानी की दीक्षार्थी बहन पुष्पा देवी का सकल जैन समाज ने किया बहुमान

26 मई को दीक्षित होने
पालीताना तीर्थ प्रस्थान
———-
आचार्य श्री जिनमणिप्रभ
सूरीश्वर जी इक्कीस मुमुक्षुओं
को देंगे भगवती दीक्षा
———-
- रायपुर/एक्ट इंडिया न्यूज/23/05/2021
- संयम पथ पर अग्रसर राजधानी की दीक्षार्थी बहन श्रीमती पुष्पा देवी बैद का प्रातः श्री ऋषभदेव जैन मंदिर आराधना हॉल में भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति ने अनुमोदना स्वरूप बहुमान किया। सकल जैन समाज की ओर से समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर, महासचिव चन्द्रेश शाह , अमर बरलोटा ने मोतियों की माला, केशर बादला व श्रीफल से बहुमान किया। कोरोना नियमों का पालन करते हुए इस अवसर पर नीलम चंद बोथरा, डॉ अजय चोपड़ा, संतोष गोलछा, श्रेयांस डागा, प्रशांत कोचर, श्रीमती रम्भा बाई गोलछा, किरण बोथरा, उषादेवी बेगानी, पुष्पा सेठिया, कंचन बैद, इंदिरा डागा उपस्थित रहे।
- अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने कहा कि आज भगवान महावीर स्वामी के चतुर्विध श्री संघ का स्थापना दिवस है इस शुभ दिन महावीर प्रभु के प्रथम शिष्य श्री गौतम गणधर ने दीक्षा ग्रहण की थी और आज के शुभ मुहूर्त में हमारी बहन दीक्षा लेने राजधानी से प्रस्थान कर रही है। खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वर जी म सा आगामी 26 मई को अन्य 20 मुमुक्षुओं के साथ श्रीमती पुष्पा देवी बैद को पालीताना तीर्थ में भगवती दीक्षा प्रदान करेंगे।

- राजधानी से बिदाई ले श्रीमती पुष्पा देवी बैद आज परिजनों सहित ट्रेन से अहमदाबाद रवाना हुई। जहाँ से पालीताना तीर्थ पधरेंगी। 26 मई को इस संसार के भौतिक सुखों को त्याग कर संयम जीवन ग्रहण करेंगी। श्रीमती पुष्पा बैद गुढ़ियारी निवासी है और विगत कई वर्षों से प्रतिदिन जैन दादाबाड़ी, ऋषभदेव जैन मंदिर सदर बाजार व सम्भव नाथ जैन मंदिर विवेकानंद नगर की पदयात्रा से दर्शन करती हैं।
- भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति ने मुमुक्षु बहन के उज्ज्वल संयम जीवन की मंगलकामना की है। इस अवसर पर अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने संयम पथ पर अग्रसर बहन को प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया व दीक्षा पश्चात साध्वी जी के रूप में आगामी वषों में रायपुर पधारने का निवेदन किया।
अगर आपको यह पोस्ट जानकारी पूर्ण उपयोगी लगे तो कृपया इसे शेयर जरूर करें।
अब फोन और नंबर बदलने पर भी डिलीट नहीं होगा व्हाट्सएप, जानें कैसे?
कोरोना की जांच अब घर बैठे 250 रुपए में कोविसेल्फ से करें – जानें इस्तेमाल का तरीका
कोरोना से मुक्ति के लिये गोदोहासन मुद्रा में सकल जैन समाज ने किया सवा पांच लाख नवकार मंत्र जाप
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 8 बधिरों को श्रवण यन्त्र वितरित – महेन्द्र कोचर
जैन संवेदना ट्रस्ट द्वारा जैन बच्चों की शिक्षा योजना का छत्तीसगढ़ तक विस्तार
जैन समाज के बच्चों को मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा जो बच्चे पिता व अर्निंग मेम्बर खो चुके