उद्योग व्यापार बाजारबीकानेरराजस्थान
फोटोग्राफर ने फोटो स्टूडियो को जल्द ही खोलने को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

- बीकानेर/एक्ट इंडिया न्यूज/भवानी आचार्य
- कल आल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन बीकानेर के द्वारा सभी फोटोग्राफर सदस्यों के आई डी कार्ड तथा सर्टिफिकेट जारी किए गए तथा जल्द ही लॉक डाउन खुलते ही वितरण प्रारंभ कर दिया जायेगा, साथ में ही फाउंडेशन ने कलेक्टर को ज्ञापन दे कर फोटो स्टूडियो को जल्द ही शर्तो के साथ खोलने का निवेदन किया है तथा कोविड गाइड लाइन की पालना करने का वादा किया है।
- कल की मीटिंग में फोटोग्राफी की न्यूनतम दर फिक्स करने के लिए भी विचार विमर्श किया गया। जल्द ही एक मान्य रेट लिस्ट भी विचार विमर्श कर के लागू की जाएगी। पदाधिकारियों के कार्ड तथा प्रमाणपत्र वितरित किए गए जिसमे अभिषेक स्वामी जिला संगठन मंत्री, सुधाकर शर्मा मीडिया प्रभारी, संजय सांखला बीकानेर जिला अध्यक्ष आदि सदस्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कोविड प्रोटोकॉल के कारण कार्यक्रम सीमित रखा गया।
हेल्थ एंड फिटनेस : डेली दूध के सेवन से दिल की बीमारी रहेगी दूर, और भी है फायदे
बंगाल का बवाल – खड़े कर रहा अनेक सवाल ! क्या अलपान बंदोपाध्याय जायेगें सलाखों के पीछे ?
बंगाल के बवाल में कौन है बेहल – अलपन बंदोपाध्याय को भेजा गया रिमाइंडर