
युवाओं के लिए निकाली गई
योजना में अनियमितता दुखद है
हम युवा इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे
—— रवि गवेल—–
—————
- सक्ती/एन्टी करप्शन टाइम्स
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोड़ने और विकास कार्यों में सहभागी बनाने के लिए राजीव युवा मितान क्लब योजना की शुरुवात की हैं, राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए संगठित किया जा रहा है जिसमें प्रतिवर्ष एक लाख रुपए युवाओं के खाते में डाला जायेगा जिससे युवाओं द्वारा ग्रामीण स्तर पर सांस्कृतिक सामाजिक एंव खेल गतिविधियों से संबंधित कार्य एंव पर्यावरण संरक्षण एंव जागरूकता कार्यक्रम आदि संचालित करना है।

- वही कुछ दिन पहले सक्ती विधानसभा के सभी 73 पंचायतों में राजीव युवा मितान क्लब के गठन करते हुए अध्यक्षों की सूची निकाली गई जिसके बाद से ही विवाद शुरू हो गया है विभिन्न पंचायतों से युवाओ का कहना है कि बिना बैठक लिए बिना सहमति के पात्र अपात्र देखें बिना कैसे अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चयन कर लिया गया। इसी कड़ी में सक्ती अनुविभागीय अधिकारी जो की राजीव युवा मितान क्लब की अनुविभागीय स्तर की अध्यक्ष हैं जिनसे छात्र युवा नेता रवि गवेल के नेतृत्व में युवाओं ने मिलकर शिकायत की है एंव त्वरित कार्यवाही की मांग की है।

- रवि गवेल ने बताया कि मुझे लगातार अलग अलग पंचायतों के युवाओं से शिकायत प्राप्त हो रही थी जैसे ग्राम पंचायत अर्जुनी सपनाईपाली मरकामगोढ़ी गढ़गोढ़ी नगरदा आदि इन पंचायतों मे गड़बड़ी हुई है जबकि यह योजना छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसमें योग्यता अनुसार चयन होना चाहिए ग्राम पंचायतों में बिना बैठक लिए बाकी सदस्यों के बिना सहमति से अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव का चयन कर दिया गया है जिससे युवा नाखुश हैं कई जगह ऐसी स्थिति है जो ग्रामीण बाहर रहते हैं उनका नाम अध्यक्ष की सूची में है तो कहीं जिनका नाम अध्यक्ष सूची मे है वह अध्यक्ष रहना ही नहीं चाहते।

- इन सारी समस्याओं का समाधान एक ही है ग्राम पंचायत में बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जाए या मतदान करा कर बहुमत से क्लब का गठन किया जाये आगे कहा है कि अगर इस पर जल्द कोई कार्यवाही नहीं हुई तो हम उच्च अधिकारियों से भी इसकी शिकायत करेंगें जिसमे अनुविभागीय अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि वो इस पर जल्द ही कार्यवाही करेंगी ज्ञापन देने उमेश कुमार पटेल नागेश्वर प्रसाद मुकेश पटेल द्वारिका कंवर भावेश गवेल एंव विभिन्न पंचायतों के युवा क्लब के सदस्यगण उपस्थित थे।