
- खाजूवाला/सुखदेव सिंह/10/01/2021
- अबेकस (अर्थ मेडिकल मैच) ऑल इंडिया टैलेंट सर्च प्राइवेट लिमिटेड कोल्हापुर महाराष्ट्र द्वारा आयोजित अध्यक्ष नेशनल लेवल ऑनलाइन कंपटीशन का गत दिनों आयोजन हुआ। इस कंपटीशन में अबेकस एकेडमी के आठ बच्चों ने भाग लिया। जिसमें 7 बच्चों ने रैंक हासिल की। इस पर अबेकस एकेडमी के संचालक संतोष राजपूत ने बताया कि शनिवार को इस ऑनलाइन नेशनल लेवल कंपटीशन में प्रथम द्वितीय तृतीय अंक पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है। जिसमें वैभव मोदी पुत्र पुरुषोत्तम मोदी ने कंसोलेशन प्राइज गोल्ड मेडल जीता है।
- तो वही सौम्या पुत्री राकेश कुमार विश्वास पुत्र अरविंद कुमार नरेंद्र स्वामी पुत्र लीलाधर स्वामी ने प्रथम रैंक हासिल की है। इसी के साथ खुशी मोदी पुत्री नंदकिशोर मोदी व दुर्गेश सोनी पुत्र गोपाल सोनी ने द्वितीय रैंक वह सोनम पुत्री मुकेश मीणा ने तृतीय रैंक हासिल किया है। इन बच्चों को अबेकस अकेडमी परिसर पर अकेडमी संचालक संतोष राजपूत व शिक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर बच्चों के परिवार जन भी मौजूद रहे। संचालक संतोष राजपूत ने बताया कि अब इन बच्चों द्वारा इंटरनेशनल कंपटीशन में हिस्सा लिया जाएगा जो आगामी जून में होगा।
व्यापार जगत : बिहार के दो नौजवानों ने किया लेमन ग्रास की खेती की ओर रुख, बनाई लेमन ग्रास की चाय