छत्तीसगढ़ी फिल्म ससुराल से अपनी अभिनय यात्रा प्रारंभ करने वाले सुपर विलेन अपनी पहली फिल्म पहली में दर्शकों से वाही वाही बटोरने के साथ-साथ दर्शकों के दिलों में नेगेटिव कैरेक्टर की एक अलग पहचान व जगह बनाई फिर चल पड़ा अभिनय का कारवां, अब तक छत्तीसगढ़ी के अलावा भोजपुरी झारखंडी ओड़िया फिल्मो में भिन्न भिन्न किरदारों के साथ फिल्मों में नजर आएंगे।
अजय बताते है कि भोजपुरी में सुपरस्टार पवन सिंह के साथ काम करने का मौका मिला और कुछ सीखने को मिला मुम्बई बॉलीवुड में विट्ठल वेतुरकर कर के निर्देशन में बन रही हिंदी वेब सीरीज आ रहे और ए लव स्टोरी में जल्द नजर आएंगे, आगामी 1 दिसंबर को रिलीज हो रही छत्तीसगढ़ी फिल्म साथी रे में सुपरस्टार मन कुरैशी के साथ नेगेटिव किरदार में दिखाई देंगे।