
- रायपुर/एक्ट इंडिया न्यूज/07/05/2021
- सिकंदराबाद एवं दानापुर के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा 04 फेरों के लिये साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है।
- यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से दानापुर के लिये प्रत्येक रविवार दिनांक 09, 16, 23 एवं 30 मई’ 2021 को 07051 नंबर के साथ चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 21.35 बजे रवाना हो कर अगले दिन 11.10 बजे दुर्ग, 12.10 बजे रायपुर, 14.30 बजे बिलासपुर होते हुए अगले दिन 12.25 बजे दानापुर पहुँचेगी।
- इसी प्रकार यह ट्रेन दानापुर से सिकंदराबाद के लिए प्रति मंगलवार दिनांक 11, 18, 25 मई एवं 01 जून 2021 को 07052 नंबर के साथ चलेगी। यह ट्रेन दानापुर से 13.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.00 बजे बिलासपुर, 09.55 बजे रायपुर,10.55 बजे दुर्ग होते हुए रात 00.50 बजे सिकंदराबाद पहुँचेगी।
इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 06 सामान्य, 10 स्लीपर तथा 05 एसी-3 सहित कुल 23 कोच होगें।