रविवार को देवसेना संगठन खेतड़ी तहसील के अध्यक्ष मुकेश गुर्जर माधोगढ़ की अध्यक्षता एवं देवसेना जिला सचिव बिलवा सरपंच शंकर गुर्जर, जिला महासचिव सुनिल गुर्जर खरकड़ा के नेतृत्व में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला दुपट्टा एवं आई कार्ड पहनाकर किया स्वागत जिसमें जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई, जिला महामंत्री रोशन गुर्जर नेवरी, जिला सचिव देव गुर्जर बागोरा, उदयपुरवाटी तहसील अध्यक्ष रतन धाभाई पौंख प्रीतम चौहान के द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का मान सम्मान के साथ किया स्वागत।
नवनियुक्त अनूप गुर्जर उपाध्यक्ष, मुकेश गुर्जर भिंटेरा महासचिव, जगदीश गुर्जर झुंझारपुर सचिव, अनिल गुर्जर टिलावाली महामंत्री,सुमेर गुर्जर टिलावाली सचिव, अरविंद गुर्जर बांसयाल महामंत्री, जयसिंह गुर्जर वरिष्ठ महामंत्री आदि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का किया स्वागत और साथ ही समाज के काफी सारे मुद्दों पर विचार विमर्श किया और संगठन को एक मजबूत बनाने का काम करेंगे और समाज को एकजुट करने का कार्य करेंगे एवं समाज की कुरितियों पर भी समाज के लोगों को जागरूक करेंगे अंतिम में जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उज्जवल भविष्य एवं कंधा से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया।